Monday, 9 June 2014

"The purpose of religion is to control yourself, not to criticize others. How much am I doing about my anger, attachment, hatred, pride and jealousy? These are the things we must check in our daily lives."

Photo: जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...

=========================

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

=========================

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!

=========================

जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!

=========================

कौन किस से चाहकर दूर होता है,

हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।

Om Namah Shivay

***Write " Om Namah Shivay " if you ask for God's blessing on your life today. Please Like, Tag and Share to bless others!

http://www.vedic-astrology.co.in

"The purpose of religion is to control yourself, not to criticize others. How much am I doing about my anger, attachment, hatred, pride and jealousy? These are the things we must check in our daily lives."

No comments:

Post a Comment