Shani Jayanti is marked as birth anniversary of Lord Shani. Shani Jayanti is observed on Amavasya Tithi during Jyaishta month. Shani Jayanti coincides with Vat Savitri Vrat which is observed during Jyaishta Amavasya in most North Indian states. On Shani Jayanti devotees keep fast to propitiate Lord Shani and visit Shani temples to seek blessing of Lord Shani. Lord Shani believes in fair justice and if appeased blesses His devotee with good luck and fortune.
People, who don’t have blessing of Lord Shani, toil for years without getting any reward for their hard work in life. Shani Jayanti is very appropriate day to perform Hawan, Homam and Yagya to appease Lord Shani. Shani Tailabhishekam and Shani Shanti Puja are the most important ceremonies performed during Shani Jayanti. Above ceremonies are performed to lessen the effect of Shani Dosha, which is popularly known as Sade Sati.
On the Auspicious day of Shani Jayanti, which is also the night of no moon or Amavasya, light two earthen Diya on each corner of your main entrance. This will make sure that no negative energy is entering your home and will also mark as a gesture of celebration from your end. If there is a peepal tree near your house, make sure you light a Diya near the Tree on Shani Jayanti, it will relieve you from many Shani related problems. As you perform this ritual, make sure you do it with an intention of release and making positive changes in your life.
Lighting an earthen Diya in the Puja Ghar will ensure a lot of happiness for your family. It will bring much prosperity to your home and you will be blessed with good things in life.
Offer Tel Abhishekam to Lord Shani on Shani Jayanti. Use Mustard oil. Chant Shani beej mantra. Light a Deepak under peepal tree. Offer help and medical aid to all the needy suffering from Leprosy.
Offer Tel Abhishekam to Lord Shani on Shani Jayanti. Use Mustard oil. Chant Shani beej mantra. Light a Deepak under peepal tree. Offer help and medical aid to all the needy suffering from Leprosy.

























































ज्येष्ठ अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। इस दिन शनि देव की विशेष पूजा का विधान है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्रों व स्तोत्रों का गुणगान किया जाता है. शनि हिन्दू ज्योतिष में नौ मुख्य ग्रहों में से एक हैं. शनि अन्य ग्रहों की तुलना मे धीमे चलते हैं इसलिए इन्हें शनैश्चर भी कहा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि के जन्म के विषय में काफी कुछ बताया गया है और ज्योतिष में शनि के प्रभाव का साफ़ संकेत मिलता है. शनि ग्रह वायु तत्व और पश्चिम दिशा के स्वामी हैं. शास्त्रों के अनुसार शनि जयंती पर उनकी पूजा-आराधन- और अनुष्ठान करने से शनिदेव विशिष्ट फल प्रदान करते हैं.
शनि जयंती के अवसर पर शनिदेव के निमित्त विधि-विधान से पूजा पाठ तथा व्रत किया जाता है. शनि जयंती के दिन किया गया दान पूण्य एवं पूजा पाठ शनि संबंधि सभी कष्टों दूर कर देने में सहायक होता है. शनिदेव के निमित्त पूजा करने हेतु भक्त को चाहिए कि वह शनि जयंती के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर नवग्रहों को नमस्कार करते हुए शनिदेव की लोहे की मूर्ति स्थापित करें और उसे सरसों या तिल के तेल से स्नान कराएं तथा षोड्शोपचार- पूजन करें साथ ही शनि मंत्र का उच्चारण करें :- ॐ शनिश्चराय नम:।।
इसके बाद पूजा सामग्री सहित शनिदेव से संबंधित वस्तुओं का दान करें. इस प्रकार पूजन के बाद दिन भर निराहार रहें व मंत्र का जप करें. शनि की कृपा एवं शांति प्राप्ति हेतु तिल , उड़द, कालीमिर्च, मूंगफली का तेल, आचार, लौंग, तेजपत्ता तथा काले नमक का उपयोग करना चाहिए, शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. शनि के लिए दान में दी जाने वाली वस्तुओं में काले कपडे, जामुन, काली उडद, काले जूते, तिल, लोहा, तेल, आदि वस्तुओं को शनि के निमित्त दान में दे सकते हैं.
इस दिन प्रमुख शनि मंदिरों में श्रद्धालुओ- ं की भीड़ उमड़ती है भारत में स्थित प्रमुख शनि मंदिरों में भक्त शनि देव से संबंधित पूजा पाठ करते हैं तथा शनि पीड़ा से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं. शनि देव को काला या कृष्ण वर्ण का बताया जाता है इसलिए इन्हें काला रंग अधिक प्रिय है. शनि देव काले वस्त्रों में सुशोभित हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव का जन्म ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन हुआ है. जन्म के समय से ही शनि देव श्याम वर्ण, लंबे शरीर, बड़ी आंखों वाले और बड़े केशों वाले थे. यह न्याय के देवता हैं, योगी, तपस्या में लीन और हमेशा दूसरों की सहायता करने वाले होते हैं. शनि ग्रह को न्याय का देवता कहा जाता है यह जीवों को सभी कर्मों का फल प्रदान करते हैं.
🕉
🐚
🕉



Jai Shani Dev ~ Jai Shiva Shankar ~ Hari Om Tat Sat ~ Shubh Prabhat
✨
🕉
✨



No comments:
Post a Comment