Sunday, 3 August 2014

"This is my simple religion. There is no need for temples; no need for complicated philosophy. Our own brain, our own heart is our temple; the philosophy is kindness."

Photo: शिव हैं दयालु, शिव हैं दाता, 
शिव पालक हैं इस सृष्टि के
भोले भंडारी सबके ही भण्डार भरें 
जो पूजे उनको उनका वो उद्धार करें
जय जय विश्वनाथ शम्भू, जय जय नीलकंठ शम्भू 
जय जय चन्द्रभाल शम्भू, जय जय महाकाल शम्भू
१) मायापति की माया का अंत होता ही नहीं 
उनके द्वारे किसी बात की कमी नहीं 
बस भावना के उनको दो फूल अर्पण कीजिये 
देवों के देव से फिर चाहे जो भी लीजिये 
कोई तीनों लोक में ऐसा और दाता ना
जिनके शिवाले से तो खाली कोई जाता ना 
सब भक्तों के सपने वो साकार करें 
जो पूजे उनको उनका वो उद्धार करें
२) शिव चरणों मं अपने ये सर झुका के देखिये
काया पलट देंगे शिव आजमा के देखिये 
महादेव डमरू वाले की लीला ही महान है
बड़े बड़े महादानी लेने आते दान हैं 
भस्मी रमाये बैठे वो तो कैलाश पे
वो ही छुपे भक्तों के मन के विश्वास में
ना जाने वो कब किसपे उपकार करें
जो पूजे उनको उनका वो उद्धार करें

Om Namah Shivay

***Write " Om Namah Shivay " if you ask for God's blessing on your life today. Please Like, Tag and Share to bless others!

http://www.vedic-astrology.co.in/

"This is my simple religion. There is no need for temples; no need for complicated philosophy. Our own brain, our own heart is our temple; the philosophy is kindness."

No comments:

Post a Comment