Tuesday 26 February 2013

Lord Shiva remains as he is, ever blissful and loving to those who follow the path of universal love


Photo: Ψ. मैं विकारों से रहित , विकल्पों से रहित , निराकार , परम एश्वर्य युक्त , सर्वदा यत्किंच सभी में सर्वत्र ,समान रूप में ब्याप्त हूँ , मैं ईक्षा रहित , सर्व संपन्न ,जन्म -मुक्ति से परे ,सच्चिदानंद स्वरुप कल्याणकारी शिव हूँ केवल , शिव ......न मृत्यु , न संदेह , न तो जाति-भेद (खंडित ) हूँ , न पिता न माता , न जन्म न बन्धु , न मित्र न गुरु न शिष्य ही हूँ ; मैं तो केवल सच्चिदानंद स्वरुप कल्याणकारी शिव हूँ , शिव ......न पुण्य हूँ , न पाप ; न सुख न दुःख , न मन्त्र न तीर्थ , न वेद न यज्न , न भोज्य , न भोजन न भोक्ता ही हूँ ; मै तो केवल सच्चिदानंद स्वरुप कल्याणकारी शिव हूँ , शिव ......न द्वेष , न राग , न लोभ , न मोह , न मत्सर , न धर्म , न अर्थ , न काम , न मोक्ष हूँ ; मैं तो सच्चिदानंद स्वरुप कल्याणकारी शिव हूँ , शिव......न तो प्राण उर्जा हूँ , न पञ्च वायु हूँ , न सप्त धातुएं हूँ , न पञ्च कोष हूँ , न सृष्टी , न प्रलय , न गति , न वाणी और न तो श्रवण ही हूँ ; मैं तो केवल सच्चिदानंद स्वरुप कल्याणकारी शिव हूँ , केवल शिव....... न तो मन हूँ , न बुद्धि , न अहंकार , न चित्त , न पञ्च इन्द्रियां - ( नेत्र ,कान ,जीभ , त्वचा , नासिका ) और न तो पञ्च तत्व (आकाश , भूमि , जल , वायु , अग्नि ) , हूँ ; मैं तो केवल सचिदानंद स्वरूप कल्याणकारी शिव हूँ ; शिव हूँ......


Nothing done or said by Lord Shiva is imposed. Lord Shiva does not punish non believers, nor does he curse them.

Lord Shiva remains as he is, ever blissful and loving to those who follow the path of universal love. Lord Shiva is never biased, or dictating. One merely lives in his philosophies to discover why we fall in love with him. It is natural to fall in love with someone who is pure love, who does what has to be done for the better of the universe.

Lord Shiva remains neutral, and rewards those who make others happy, who discovers paths together with others, who shares their enlightenment to others. He rewards them through the law of nature, by further opening their eyes, showing them what he can see.

To feel the love Lord Shiva feels, to see the love that he sees, that is the best gift anyone can ever ask.

Om Namah Shivaya


source : FB

No comments:

Post a Comment