Thursday, 3 October 2013

video of GHINAUCHI DHAAM, SIRMAUR



Photos:

Photo: हिन्दुस्तान में जमीन से ३०० फीट नीचे 
भगवान् भोलेनाथ का अतुलनीय पावन धाम...
"पावन घिनौची धाम"

यह पावन स्थान मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 
"जल प्रपातों, नदियों और घाटियों की नगरी सिरमौर" से 
४ किलोमीटर दूर चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ 
एवं 
जमीन से ३०० फीट नीचे घिनौची की घाटी में स्थित है..
यहाँ माँ गंगा स्वयं  पवित्र जल के रूप में भगवान् भोलेनाथ के प्राचीन शिवलिंग का १२ महीने २४ घंटे लगातार अभिषेक करती हैं...

भगवान् भोलेनाथ की महिमा यहाँ देखते ही बनती है. 
यहाँ पानी का दूर दूर तक कोई श्रोत भी नहीं है.
फिर भी माँ गंगा स्वयं अद्रश्य रूप में पहाड़ों और चट्टानों से होते हुए पवित्र जल धारा के रूप में सीधे भगवान् के पवित्र शिवलिंग का अभिषेक करती हैं.. अति प्राचीन काल से..
माँ गंगा यहाँ भगवान् का अभिषेक करने के पश्चात एक बहते हुए झरने के रूप में १५० फीट नीचे जल प्रपात के रूप में बहती हैं..…

बोलो हर हर महादेव...
बोल बम... बोल बम... बोल बम बम...

सर्वेश सोनी 
सिरमौर 
08989843435

No comments:

Post a Comment