Friday 24 January 2014

The Soul is Not Bound by the Laws of the Material Universe

Photo: हर चीज मेँ भगवान

एक गुरुजी थे। उनके आश्रम में कुछ शिष्य शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। एक बार बातचीत में एक शिष्य ने पूछा -गुरुजी, क्या ईश्वर सचमुच है?

गुरुजी ने कहा - ईश्वर अगर कहीं है तो वह हम सभी में है।

शिष्य ने पूछा - तो क्या मुझमें और आपमें भी ईश्वर है?

गुरुजी बोले - बेटा, मुझमें, तुममें, तुम्हारे सारे सहपाठियों में और हर जीव-जंतु में ईश्वर है। जिसमें जीवन है उसमें ईश्वर है।

शिष्य ने गुरुजी की बात याद कर ली। कुछ दिनों बाद शिष्य जंगल में लकड़ी लेने गया। तभी सामने से एक हाथी बेकाबू होकर दौड़ता हुआ आता दिखाई दिया। हाथी के पीछे-पीछे महावत भी दौड़ता हुआ आ रहा था और दूर से ही चिल्ला रहा था - दूर हट जाना,
हाथी बेकाबू हो गया है, दूर हट जाना रे भैया, हाथी बेकाबू हो गया है।

उस जिज्ञासु शिष्य को छोड़कर बाकी सभी शिष्य तुरंत इधर-उधर भागने लगे। वह शिष्य अपनी जगह से बिल्कुल भी नहीं हिला, बल्कि उसने अपने दूसरे साथियों से कहा कि हाथी में भी भगवान है फिर तुम भाग क्यों रहे हो?

महावत चिल्लाता रहा, पर वह शिष्य नहीं हटा और हाथी ने उसे धक्का देकर एक तरफ गिरा दिया और आगे निकल गया। गिरने से शिष्य होश खो बैठा। कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसने देखा कि आश्रम में गुरुजी और शिष्य उसे घेरकर खड़े हैं। साथियों ने शिष्य से पूछा कि जब तुम देख रहे थे कि हाथी तुम्हारी तरफ दौड़ा चला आ रहा है तो तुम रस्ते से हटे क्यों नहीं?

शिष्य ने कहा - जब गुरुजी ने कहा है कि हर चीज में ईश्वर है तो इसका मतलब है कि हाथी में भी है। मैंने सोचा कि सामने से हाथी नहीं ईश्वर चले आ रहे हैं और यही सोचकर मैं अपनी जगह पर खड़ा रहा, पर ईश्वर ने मेरी कोई मदद नहीं की।

गुरुजी ने यह सुना तो वे मुस्कुराए और बोले -बेटा, मैंने कहा था कि हर चीज में भगवान है। जब तुमने यह माना कि हाथी में भगवान है तो तुम्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए था कि महावत में भी भगवान है और जब महावत चिल्लाकर तुम्हें सावधान कर रहा था तो तुमने उसकी बात पर ध्यान क्यों नहीं दिया? शिष्य को उसकी बात का जवाब मिल गया था।.

Om Namah Shivay

***Write " Om Namah Shivay " if you ask for God's blessing on your life today. Please Like, Tag and Share to bless others!

http://www.vedic-astrology.co.in

The Soul is Not Bound by the Laws of the Material Universe

“This Universe is a meeting point of that which is eternal and that which is manifested in time.”
- Svetasvatara Upanishad

We often we make the mistake of assuming that the material Universe is all that exists, and nothing else prevails besides it. But it is only part of the picture. The world that we live in is actually a meeting point of two universes: one of matter and the other of consciousness. And while our bodies are a part of the former, our souls belong to the latter.

The material universe which governs our physical bodies originated in a big bang some 14 billion years ago. The big bang gave birth to matter, space and time, and the entire universe works under their laws.

The laws of matter govern our motion. For example: no object can travel faster than the speed of light. The laws of space confine our existence to the 3-dimensions and also localize us i.e. we are only present in one place at a given time (the exception being subatomic particles). The laws of time govern the cycles of birth and death. Each body of matter is born, exists for a finite amount of time and dies. From the sun, to the moon, to the physical bodies of plants, animals and man, in fact the entire Universe itself, is bound by the cycle of time.

“Consciousness is not subject to the strictures of quantum physics because it is neither matter, nor is it restricted by space or time.”
- Glen Kezwer, Scientist

But our souls are not a part of any of this. They belong to the universe of consciousness. God is the primal absolute force, the Supreme Consciousness whose existence precedes the birth of the material Universe itself. Since the godly force of consciousness came before matter, space and time, it is unaffected by their laws.

Our souls being a part of this immense ocean of consciousness therefore remain unbounded by the conditions of matter. Their very essence is freedom.

Om Namah Shivay

No comments:

Post a Comment