Saturday 15 April 2017

In Vedic astrology, the Sun is the principal of light, life and love, or true-will and perception.

Image may contain: one or more people

सूर्य प्राण शक्ति देने वाले देवता हैं। हिन्दू धर्म के पंचदेवों सूर्य, शिव, शक्ति, श्री गणेश, विष्णु में सूर्य ही ऐसे देवता माने जाते हैं, जो हर दिन हर प्राणी और प्रकृति जगत की क्रियाओं और कार्य के साक्षी हैं।
शास्त्रों के मुताबिक रविवार को सूर्य पूजा या किसी भी रूप में सूर्य स्मरण निरोगी, वैभवशाली व यशस्वी जीवन देने वाला होता है। रविवार को सूर्य पूजा का विशेष दिन होता है। धार्मिक मान्यताओं में सूर्य बल, यश, निरोगी जीवन के साथ सौंदर्य देने वाले देवता भी हैं। इस कारण शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर रोज भी सूर्य उपासना का महत्व बताया गया है। इस तरह जीवन में वास्तविक सुंदरता यानी चेहरे के साथ सुंदर मन पाने के लिए भी सूर्य उपासना शुभ मानी गई है, क्योंकि निरोगी तन, मन ही आत्मविश्वास बढ़ाकर कामयाबी तय करता है। । यहां हम आपको बता रहे हैं सूर्य अर्घ्य मंत्र के स्मरण का उपाय जिसे रविवार ही नहीं हर रोज अपनाना भी मंगलमय होता है। धार्मिक मान्यता है कि सूर्य को अर्घ्य से तीनों लोकों को जल दान का पुण्य मिलता है -
हर सुबह उगते सूरज को शास्त्रों के विशेष मंत्र के साथ प्रणाम करना भाग्य के साथ भविष्य संवारने वाला साबित होगा। जानते हैं यह विशेष सूर्य मंत्र और सरल पूजा विधि –
– रविवार या हर रोज सुबह सूर्योदय के पहले जागकर स्नान करें। सफेद व स्वच्छ वस्त्र पहनें।
– सूर्य के उदय होने पर पूर्व दिशा की ओर मुख कर गंगा जल से अर्घ्य दें।
– घर या किसी मंदिर में सूर्य की प्रतिमा की पंचोपचार पूजा करें।
– पूजा में खासतौर पर सूर्य को गंध या लाल चंदन, लाल रंग के फूल, अक्षत चढ़ाकर धूप और दीप जलाकर आरती करें।
– सूर्य अर्घ्य व सूर्य पूजा में इस सूर्य मंत्र का स्मरण करें –
नमामि देवदेवशं भूतभावनमव्ययम्। दिवाकरं रविं भानुं मार्तण्डं भास्करं भगम्।
जय लोकप्रदीपाय जय भानो जगत्पते। जय कालजयानन्त संवत्सर शुभानन।।
🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿
In Vedic astrology, the Sun is the principal of light, life and love, or true-will and perception. It is the most important factor for determining the spiritual life and potential of an individual. In represents the soul---the causal body or reincarnating entity---whose will is behind our fate. It is also the mind or the mental principal on a lower level as reason, discernment, clarity and illumination.
The following is the special name (nama) mantra for the Sun as preceded by it's Shakti or power mantra. It can be used to connect with the planetary deity and to energize all the higher powers of the Sun.
"Om Hrim Sum Suryaya Namah"
The word 'Hrim' in above mantra denotes Harana Shakti, the power to hold, energize, attract and fascinate. (The word 'Hrim' should be pronounced as 'Hreem'.)
The following mantras are also considered very good for planet Sun. You may opt to recite one of the following mantra if you find it comparatively easy to remember.
"Om hram hrim hraum sah suryaya namah"
"Om ghrinih suraya namah"
🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿🕉🌿

No comments:

Post a Comment