Tuesday 17 January 2017

The great epic Ramayana gives us an idea of how Lord Hanuman exhibited his supernatural powers.

Image may contain: 1 person
Show more reactions


हनुमान जी एक मात्र ऐसे देवता है जिनका वास अभी भी पृथ्‍वी पर ही है. बल, बुद्धि, विद्या और धन प्राप्त करने के लिए भगवान हनुमान की श्रद्दाभाव से पूजा करनी चाहिए. श्रीराम का पूजन करने से हनुमान अपनी पूजा से कहीं अधिक प्रसन्न होते हैं. जो भी साधक श्रीरामचरितमानस का पाठ करता है उसपर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए श्रीराम स्तुति का गायन प्रतिदिन करना चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा और रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं. सर्वविदित है कि राम की पूजा से हनुमान जी अपनी कृपा बरसाते हैं !
अगर आप हनुमानजी के भक्त हैं तो आपके लिए मंगलवार और शनिवार बहुत खास दिन हैं. कुछ आसान उपायों से हनुमान जी को सहजता से प्रसन्न किया जा सकता है ~~ प्रतिदिन सुबह-सुबह पीपल के कुछ पत्ते तोड़ लें और उन पत्तों चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें. इसके बाद इन पत्तों की माला या पत्ते हनुमान जी को अर्पित करें !
पीपल के पेड़ में जल डालें और उस पेड़ की सात परिक्रमा करें. इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए किसी सिद्ध हनुमान मंदिर में एक नारियल लेकर जाएं. मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने नारियल को अपने सिर पर सात बार रखें. इस बीच हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें. फिश्र उस नारियल को हनुमान जी के सामने ही फोड़ दें, सभी बाधाएं दूर होंगी.
रात में किसी हनुमान मंदिर जाएं और वहां प्रतिमा के सामने चौमुखा दीपक लगाएं. चौमुखा दीपक को चार ओर से जलाना है. उीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा प्रतिदिन करने से बड़ी से बड़ी समस्या से निजात मिल जायेगी और आप धनवान हो जायेंगे.
सिंदूर चढ़ाने से हनुमान जी काफी प्रसन्न होते हैं. हनुमानजी को सिंदूर और तेल अर्पित करें. श्रीराम प्रभु की लंबी आयु के लिए एक बार हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लपेट लिया था, तभी से हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है. सिंदूर अर्पित करने वाले की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. 🐒📿🕉🌀🐚🔔🐵🙏🏻
The great epic Ramayana gives us an idea of how Lord Hanuman exhibited his supernatural powers. He is a Brahamachari (celibate) with self-control, a strong man with unlimited powers, an unmatched scholar and a great devotee of Lord Rama. Hanuman jis love for Lord Rama is unconditional. Large statues of Hanuman Ji are present all over the world, so that he can listen to glories of Rama/Ram Naam everywhere. Lord Hanuman is the true yogi engrossed in the devotion for Rama. If yoga is the ability to control ones mind then Hanuman Ji is the quintessential yogi having a perfect mastery over his senses , achieved through a disciplined lifestyle tempered by the twin streams of celibacy and selfless devotion (Bhakti). Infact Hanuman Ji is the ideal Brahmachari, if ever there was one. He is also the perfect karma yogi since he performs his actions with detachment , acting as an instrument of destiny rather than being impelled by any selfish motive. His name is as powerful as Ram Naam. Even to this day, people chant his name or Hanuman chalisa everyday to get rid of the evil. Daily chant of forty verses helps them overcome all sorts of trouble they face in life. You can also read sundar kand from Ramcharitmanas to please Hanuman Ji and get his blessings. Hanuman Ji was granted the boon to stay alive on earth as long as Lord Ramas name is chanted. He is a chiranjeevi (immortal). He got the divine knowledge of vedas and the shastras from Sun god himself. He appears in places where Ramayana discourses are offered to the community.! 🐒🌀📿🕉🐚🔔🐵🙏🏻
Jai Shri Ram ~ Jai Mahaveer Hanuman ~ Hari Om Tat Sat Namah Shivaya!
 Shubh Ratri Lovely Souls 🙏🏻❤️🙏🏻

No comments:

Post a Comment