Thursday 16 February 2017

Shivalingam Abhishekam with the following is considered fruitful.

No automatic alt text available.

शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता है , आय जाने ! ~~
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है !
 शिवलिंग पर दही अर्पित करने से हमें जीवन में हर्ष और उल्लास की प्राप्ति होती है ।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से रूप और सौंदर्य प्राप्त होता है , वाणी में मिठास रहती है, समाज में लोकप्रियता बढ़ती है ।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर घी चढ़ाने से हमें तेज की प्राप्ति होती है।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से सुख - समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इत्र चढ़ाने से धर्म की प्राप्ति होती हैं।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि होती है, जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है ।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केशर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है , विवाह में आने वाली समस्त अड़चने दूर होती है, मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है विवाह के योग शीघ्र बनते है ।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे समस्त पाप समस्त बुराइयां दूर होती हैं।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर आँवला अथवा आँवले का ऱस चढ़ाने से दीर्घ आयु प्राप्त होती है ।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से समस्त पारिवारिक सुखो की प्राप्ति होती है , परिवार के सदस्यों के मध्य में प्रेम बना रहता है ।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से वंश वृद्धि होती है, योग्य संतान की प्राप्ति होती है, संतान आज्ञाकारी होती है ।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से पापों समस्त रोगो का नाश होता है।
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है!
भगवान भोलेनाथ की बेलपत्र से पूजा करने से सभी संकट दूर होते है ।
दूर्वा से पूजन करने दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।
हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर जीवन में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
भगवान भोलेनाथ पर चमेली के फूल चढ़ाने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
भगवान भोलेनाथ की धतूरे से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।
भगवान भोलेनाथ की आंकड़े के फूल से पूजन, श्रंगार करने से जीवन के सभी सुख मिलते है, पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
भगवान भोलेनाथ की अलसी के फूलों से पूजन करने से मनुष्य सभी देवताओं का प्रिय हो जाता है।
भगवान भोलेनाथ की बेला के फूल से पूजन करने पर मनचाहा, सुंदर जीवनसाथी मिलता है।
भगवान भोलेनाथ की जूही के फूल से पूजन करने से घर कारोबार में धन धान्य की कोई भी कमी नहीं होती है।
🌿🌷🌼🍃🌹🌾🌸🌱🌺🌿🌷🌼🍃🌹🌾🌸🌱🌺🌿🌷🌼🍃🌹🌾🌸🌱🌺
🌿
Shivalingam Abhishekam with the following is considered fruitful.
Milk gives long life
Ghee gives Moksha
Curd gives good children
Honey gives melodious voice
Rice powder frees from debts
Sugar cane juice gives good health
Panchamrit gives wealth
Lemon removes fear of death
Sugar removes enmity
Tender coconut gives enjoyment
Cooked Rice(Annam) gives mejestic life
Sandal gives Lakshmi's grace
Bilva leaves and flowers are very important for Shiva pooja.
Shiva Abhishekam is usually performed to a Lingam representing his manifestation as a creator of good (by destroying evil). In many temples, one finds a vessel hung over the Lingam, that continuously drips water or other offerings onto the Lingam in deference to Shiva's desire for Abhisheka. Some of the common items used for Shiva Abhisheka are
1. Curd
2. Milk
3. Honey
4. Tender Coconut Water
5. Vibhuti (holy ash)
6. Panchamruta (Curd based delicacy consisting of Panch(5) items: Milk, Sugar, Ghee (clarified butter), Honey, Bananas)
7. Fruit
8. Sandalwood Paste
9. Ghee
Since Shiva is said to wear Nageshwara (Snake God) as an ornament around his neck, it is said that the fragrance of Aloe (which attracts snakes) is also a very holy item to be used for the worship of Shiva.

No comments:

Post a Comment