Thursday 7 December 2017

Thursday is considered to be a special day in Hinduism. It is dedicated to Lord Vishnu. Lord Vishnu is the preserver of the universe. Thursday or Guruvar is commonly known as Vrihaspativar as it is dedicated to Lord Vishnu and Lord Brihaspati (Guru of Gods).

Image may contain: 2 people

हिंदू पौराणिक ग्रंथों में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना गया है। इस दिन यदि कोई भक्त सच्चे मन से श्रीहरि को प्रसन्न करता है तो उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है। विष्णु भगवान की पूजा से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
मनुष्य के जीवन में ऐसी कई समस्याएं हैं जैसे विवाह न होना, आर्थिक समस्या का होना और मानसिक शांति ऐसे में यदि गुरुवार के दिन कुछ आसान से उपाय करें, तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।
शांति व प्रसन्नता के लिए गुरुवार का दिन विशेष दिन माना जाता है। क्यूंकि यह दिन भगवान विष्णु की पूजा का दिन होता है। अगर उनकी सच्चे मन से अराधना करें तो वो जरूर कृपा बरसाएंगे। शास्त्रों में भी भगवान बृहस्पति साधु और संतों के देव माने गए हैं और इसी तरह पीला रंग संपन्नता का प्रतीक भी है। यही वजह है कि पीला रंग इस दिन को समर्पित किया गया है।
गुरुवार को पूजा में यह जरूर करें:
1. वीरवार या गुरुवार के दिन सुबह नहाने के बाद घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें, साथ ही उनका पाठ जरूर करें। ज्योतिषशास्त्र की मान्यता अनुसार गुरु धन का कारक ग्रह है। अत: जिस व्यक्ति पर गुरु की कृपा होती है उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।
2. गुरुवार को पीले वस्त्र ही धारण करने का प्रयास करें, अगर ऐसा नहीं हो सकता तो पूजा करते वक्त केसर से भगवान विष्णु को तिलक करें अगर केसर नहीं हैं, तो हल्दी से भी तिलक कर सकते हैं।
विष्णु भगवान को बेहद प्रिय है पीला रंग -
भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है इसलिए इस दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए और पीली वस्तुओं का दान किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ आज कुछ चीजों को करने से परहेज करना भी बहुत जरूरी माना जाता है।
1. सुबह उठकर नहाने के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें।
2. पूजा में भोग लगाने के लिए गुड़ और चने की दाल को एक साथ मिला कर प्रसाद बनाएं।
3. इस प्रसाद को आप भगवान को अर्पण कर पूजा करें। ऐसा करने भगवान विष्णु प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद आपके घर पर सदा बनाए रखते हैं।
4. गुरुवार की पूजा विधि-विधान के अनुसार की जानी चाहिए और बृहस्पति देव के पूजन में पीले फूल, चने की दान, पीली मिठाई, पीले चावल आदि का उपयोग करना शुभ रहता है।
5. आज के दिन केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए और संभव हो तो इसके पास बैठकर ही बृहस्पति देव का पूजन और कथा पाठ करना चाहिए।
6. अगर आज के दिन आप व्रत रख रहे हैं तो आपको केवल पीले फल ग्रहण करने चाहिए। आज के दिन पीली वस्तुओं का दान करने से मन को शांति और घर में समृद्धि का निवास रहता है।
7. भगवान बृहस्पति देव की पूजा मात्र से आपके घर में गुरु का वास होता है.
8. आज के दिन मन से सभी बुरे विचार त्याग कर भगवान के चरणों में अपने जीवन को अर्पण करना चाहिए।
9. जो लोग गुरुवार का व्रत करें उन्हें नमक ग्रहण नहीं करना चाहिए और पीला भोजन करना चाहिए।
10. गुरुवार के दिन नहाते समय पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें। इसके बाद 'ऊं नमों भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करें। और फिर भगवान विष्णु जी की पूजा करें। ऐसा करने पर विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी।
11. यदि जन्मकुंडली में गुरु दोष हो तो हर गुरुवार को भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
12. गुरु दोष शांति के लिए पीली वस्तुओं जैसे गुड़,चने की दाल, केले, पीले फूल, चन्दन या पीले वस्त्र, हल्दी, पीले रंग की मिठाई और गाय का घी का दान करें।
13. गुरुवार को शाम के समय केले के वृक्ष के आगे दीप दान करके कोई न कोई मिठाई चढ़ा कर अगर हो सकें तो बेसन की मिठाई को ही अर्पित करें और लोगों में बांट दें।
14. सत्यनारायण की कथा : भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार को सत्यनाराय ण की कथा पढ़ते हैं।
🌼💛🐚🌀🌼💛🐚🌀🌼💛🐚🌀🌼💛🐚🌀🌼💛🐚🌀🌼🌼💛🐚🌀🌼💛🐚🌀💛🐚🌀🌼🌼💛🐚🌀💛🐚🌀🌼💛🐚🌀🌼💛🌼💛🐚🌀🐚🌀🌼💛🐚🌀🌼🌼💛🐚🌀💛🐚🌼💛🐚🌀🌼💛🐚🌀🌼💛🐚🌀
Thursday is considered to be a special day in Hinduism. It is dedicated to Lord Vishnu. Lord Vishnu is the preserver of the universe. Thursday or Guruvar is commonly known as Vrihaspativar as it is dedicated to Lord Vishnu and Lord Brihaspati (Guru of Gods).
Lord Vishnu wears an embellished crown and carries a conch (shankh), a mace (gada), and discus (chakra). Goddess Lakshmi is the wife of this omnipresent Lord and is the Goddess of wealth. So, to bring wealth and prosperity in the house, many Hindus worship both Lord Vishnu and Goddess Lakshmi on Thursday and Friday respectively. In South India, Lord Vishnu is worshiped in almost all the household. To bring prosperity and wealth, people worship Lord Vishnu especially on Thursdays.
Spiritual Things To Do On Thursday 
Wear Yellow: In Hinduism, yellow is a sacred colour that represents knowledge and learning. All the Vishnu Pitamber clothes are made with yellow colour. Devotees of Lord Vishnu should wear yellow on Thursday.
Worship Lord Vishnu by Chanting his mantras to bring Goddess Lakshmi home. Om Namo Bhagwate Vasudavaya Namah is the favourite mantra to please Shri Vishnu.
Offer Channa Dal: devotees offer channa dal to Lord Vishnu in temples or to banana tree. You can mix channa dal with jaggery (gur) in water and then feed Lord Vishnu. Both jaggery and channa dal are yellow in colour so, try this spiritual thing on Thursday to impress Lord Vishnu.
Worship Banana Tree: Banana tree is very religious in Hinduism as it is worshiped to impress Lord Vishnu. You can offer water or light a diya (earthen lamp) in the morning to impress Shri Vishnu.
Satyanarayan Katha: Many devotees of Lord Vishnu fast on Thursday to win His heart. Few people even hold a Satyanarayan Katha to impress the preserver of the universe.
Donate: Donate to the poor and needy. You can donate food, money or clothes.
Om Kleem Shreem LakshmiNarayana Namah 🕉

No comments:

Post a Comment